Saturday, 13 March 2021

प्रथम दृष्टय प्रेम 🌅

 भूत मे प्रत्यक्ष 

वर्तमान की  स्मृतियां

मे  क्यूं कर इंसान

वर्तमान टटोल रहा


गुजर गया जो

प्रभाव छोड़ कर

ह्रदय मे भाव

स्मृति मे यादें


नेत्र से झरता

कभी वह अविरल

भाव जब  वेग

अश्रु बन उभरता


 कोई आंख क्यूं कर

ह्रदय मोह लेती

अनोखी बन माया

अमिट स्मृति पटल 🌷

No comments:

Post a Comment