Monday, 29 March 2021

ज्ञान🌅

इंसान जानने लगा है

एक अहंकार ज्ञान से

कितना बड़ा हूं   "मैं"

मस्तिष्क मे भर कर


यत्र  तत्र हर  ओर

एक प्रतिस्पर्धा लिए

यह करेंगे वह करेंगे

क्या नहीं कर सकते


कितना बड़ा है इंसान

कितना ज्ञानी   इंसान

आपने कुछ किया न

किए-बने बिन  तो न


सब कर रहे बहुत 

सब जान रहे बहुत

इतना तो बता "मनु"

"खुद" को जाना कया

🌷

No comments:

Post a Comment