Thursday, 25 March 2021

अनमोल रिश्ते 🌅

किसी की अहमियत 

वर्तमान मे नहीं होती

आदत सी हो जाती

अमूल्य अपनों   की


अहम कितने लोग के

पर्दा डाल दिया करते

खुदा से नवाजे  गए

इन अमूल्य क्षणों को


जीवन की भागदौड़ 

कभी नहीं थमने  को

ढूंढ रही अपनों की

चाहे न नजरंदाज कर


देख सके तो देख ले

ह्रदय के नेत्रों से

खुदा से नवाजे गए

कोहीनूरी  रिश्तों को🌷

No comments:

Post a Comment