Friday, 19 February 2021

प्रेम 🌅

 जीवन का माधुर्य 

सिमटा उन क्षणों 

जब नेत्र  मिलकर

 रूक से गऎ 


अद्भुत अहसास 

ह्रदय मे संजोए

इक मिठास 

 मिटे नही मिटे


क्षण अनमोल

खोजें  न मिले

प्रेम से  उपजे

मोल नहीं मिले


जीवन की पूंजी

है बस   उनमें

मुहब्बत है उधव 

बंदगी   वह  नहीं 🌷